Loading...
अभी-अभी:

झारखंडः मूर्ति विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

image

Jan 27, 2018

जमशेदपुर के जुगसलाई में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी की वजह से स्थिति को जल्द काबू में कर लिया गया। इसके बावजूद हिंसा के दौरान शरारती तत्वों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की, और पत्थरबाजी भी हुई। साथ ही जमकर हंगामा भी हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में पुलिस ने मोर्चा संभाला। **पत्थरबाजी में कई लोग घायल...** दरअसल सरस्वती पूजा के बाद मूर्ती विसर्जन के दौरान दो समुदायों में झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। विवाद ज्यादा बढ़ता उससे पहले ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मोर्चा संभाल लिया।आपको बता दें कि पुलिस बवाल कर रहे लोगों के साथ सख्ती से पेश आई और पत्थरबाजी कर रहे लोगों को भी पुलिस ने वहां से भगा दिया और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया। **इलाके की सभी दुकानें कराई बंद...** पुलिस ने हंगामे के बाद जुगसलाई इलाके की सभी दुकानें बंद करा दी और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा। जमशेदपुर एसपी अनूप टी मैथ्यू ने अपने बयान में कहा, "सांप्रदायिक तनाव ना फैले इसके लिए जमशेदपुर के इस इलाके में दंगा निरोधी दस्ते और आरएएफ के जवानों ने मार्च किया। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी है, सांप्रदायिक तनाव के हालात पर फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण है।"