Loading...
अभी-अभी:

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद अब बाकी पार्टीयां क्या कह रही है ?

image

Sep 16, 2024

Arvind Kejriwal Resignation News :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी के मामले को लेकर जेल में थे. तीन महीने के बाद केजरीवाल 13 सितंबर को जमानत पर जेल से बहार आते है.  बहार आने के बाद 15 सितंबर के दिन वो एक घोषणा करते है. उनकी घोषणा के बाद एक बार फिर वो चर्चा में आ जाते है. ये घोषणा कोई आम घोषणा नहीं थी. ये ऐलान था दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को छोड़ने का. केजरीवाल ने इस घोषणा के साथ यह भी कहा की दिल्ली में भी महाराष्ट्र के साथ ही विधानसभा के चुनाव होने चाहिए. उन्होने दिल्ली में वक्त से पहले चुनाव कराने की मांग भी कर दी है. केजरीवाल ने कहा की अगले दो दिन के अंदर वो मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़ देंगे. इसके बाद फिर दिल्ली की जनता ही तय करेगी की केजरीवाल ईमानदार है या फिर गुनहगार.

 इस्तीफे की घोषणा के बाद कौन क्या कह रहा है ?

बीजेपी के कपिल मिश्रा ने कहा – आज जश्न का दिन है

कभी आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के साथ काम करने वाले और अब बीजेपी (BJP) के नेता कपिल मिश्रा ने कहा की एक भष्टाचारी मुख्यमंत्री को कुर्सी छोड़नी पड़ रही है. ये दिल्ली की जनता की बड़ी जीत है. आज जश्न का दिन है.

राघव चड्डा ने कहा - मुख्यमंत्री अग्नि परीक्षा से गुज़रने को तैयार

(AAP) आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा का कहना है की मुख्यमंत्री अग्नि परीक्षा से गुज़रने को तैयार है. अरविंद केजरीवाल ने 2020 में जनता से कहा था की अगर उन्होने काम किया है तो ही उन्हे वोट दें. अगर नहीं किया तो वोट नहीं दे. आज उनके ऊपर आरोप लगाये गये. अब वो अग्नि परीक्षा देने को तैयार है.

पहले ही इस्तीफा देना चाहिए था – संदीप दीक्षित

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद (CONGRESS) कांग्रेस नेता संदिप दीक्षित ने केजरीवाल के इस्तीफे को नाटक बता दिया. उनका कहना है की केजरीवाल को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. उनका कहना है की जब उन्हे जेल हो गई थी , भले ही किसी कारण से हुई हो. ऐसा पहली बार हो रहा है की कोई जेल से बहार आया और उससे सुप्रीम कोर्ट कहे की कोई फाइल नहीं छुना.  

मजबूरी में इस्तीफा दे रहे है केजरीवाल - जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पूरे मामले पर (JDU) जेडीयू पार्टी का भी स्टेंड सामने आया है. जेडीयू का कहना है की केजरीवाल के पास कोई विक्लप नहीं था. उनके सीएम ऑफिस पर जाने पर भी रोक थी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मजबूर हो कर केजरीवाल अपना इस्तीफा देने जा रहे है.

 केजरीवाल का यह फैसला साहसिक है – आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

केजरीवाल के इस्तीफे की खबर के बाद (RJD) आरजेडी पार्टी ने भी अपनी बात रखी है. आरजेडी का कहना है की यह कदम साहसिक कदम है. केजरीवाल ने बीजेपी को आईना दिखाते हुए चुनाव में जाने की बात कही है. बीजेपी क्या अब चुनाव से भागेगी?      

Report By:
Devashish Upadhyay.