Loading...
अभी-अभी:

क्या सच हो पाएगा रोजर फेडरर का यह सपना।

image

Feb 13, 2018


हाल ही में टेनिस के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रोटरडम टूर्नामेंट के बारे में बताते हुए कहा है कि वह इस वीक यहां शुरू हो रहे रोटरडम टूर्नामेंट के जरिए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो जाएंगे ।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के जरिए 20वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर ने कहा कि मैं फिर वहां पहुंचना चाहूंगा, लेकिन स्टान के खिलाफ यह ग्रैंडस्लैम फाइनल से कम नहीं होगा। यह बड़ा मैच होगा। रोजर ने क्वार्टर फाइनल की बात करते हुए कहा था। कि छत्तीस बरस के फेडरर को नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल करने के लिए यहां सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा। इसके लिए उन्हें क्वार्टर फाइनल में स्टान वावरिंका को हराना पड़ेगा। 

स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर रोटरडम टूर्नामेंट के जरिये विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं। अगर फेडरर इस टूर्नामेंट से टॉप पर पहुंच जाएंगे तो वह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। 36 साल के फेडरर को नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल करने के लिए यहां सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा। इसके लिए उन्हें क्वार्टर फाइनल में स्टेन वावरिंका को हराना पड़ेगा।

गौरतलब है कि राजर फेडरर फिर से नंबर वन तक पहुंचना चाहता हैं और वह भी इसी सप्ताह। लेकिन यह उतना भी आसान नहीं है। इस बीच तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के डेविड फेरर को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। इस बीच तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के डेविड फेरर को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।

मौजूदा एटीपी रैंकिंग 
1. राफेल नडाल (स्पेन)
2. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
3. मारिन सिलिक (क्रोएशिया)
4. अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी)
5. ग्रिगोर दिमित्रोव (बुल्गारिया)
6. डोमिनिक थीम (ऑस्ट्रिया)
7. डेविड गॉफिन (बेल्जियम)
8. जैक सॉक (अमेरिका)
9. जुआन मार्टिन डेल पोटरो (अजेर्टीना)
10. पाब्लो कारेर्नो बुस्ता (स्पेन)