Loading...
अभी-अभी:

विराट पर 12 लाख रूपए का जुर्माना

image

Apr 26, 2018

विराट कोहली के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा है। पहले तो 205 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद उनकी टीम रॉयल चैजेंजर्स बेंगलूरु को दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 में हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद विराट पर 12 लाख रूपए का जुर्माना भी लगा है।

यह जुर्माना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में धीमी ओवर गति के लिए लगाया गया है। आईपीएल प्रबंधन के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के संदर्भ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु का न्यूनतम ओवर गति का मौजूदा सत्र का यह पहला अपराध है इसलिए विराट पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

गौरतलब है कि अंबाटी रायुडू (82) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 70) की पारियों के दम पर चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स को बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त दी। 

क्विंटन डी कॉक (53)और एबी डिविलियर्स (68) के अर्धशतकों की मदद से बेंगलूरु ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 205 रन बनाए। जबाव में चेन्नई ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर मैच जीता।