Jan 17, 2024
विराट कोहली रिकॉर्ड: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. लेकिन आज भारत की नजर अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप पर होगी. इस बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक और उपलब्धि हासिल करने से महज 6 रन दूर हैं.
विराट इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं -
विराट कोहली आज अपने टी20 करियर में 12,000 रन पूरे करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रन बनाते ही कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। टी20 फॉर्मेट के 375 मैचों में कोहली के नाम 11,994 रन हैं, जिसमें 8 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली के नाम 116 टी20I मैचों में कुल 4037 रन हैं. इसके साथ ही T20I क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी चार हजार रन नहीं बना सका है. कोहली ने आईपीएल में कुल 7263 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित ने 425 मैचों में 11,035 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 6 शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं.
क्रिस गेल ने 463 मैचों में 14,562 रन बनाए -
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं. विराट से पहले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 463 मैचों में 14,562 रन बना चुके हैं। इसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक ने 525 मैचों में 12,993 रन और वेस्टइंडीज के पोलार्ड ने 639 मैचों में 12,430 रन बनाए हैं।