Loading...
अभी-अभी:

भारतीय महिला हॉकी टीम का बेहतर प्रदर्शन, सीरीज में 3-0 की बनाई अजेय बढ़त

image

Apr 11, 2019

भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में बुधवार को मेजबान मलेशिया को 1-0 से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहला और दूसरा मैच क्रमश: 3-0 से और 5-0 से जीता था। इसके बाद तीसरा मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था। बता दें इससे पहले भी भारतीय महिला हॉकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

मजबूत शुरुआत के बावजूद मलेशिया टीम टिक न सकी  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के लिए चौथे मैच में लालरेमसियामी ने 55वें मिनट में एकमात्र विजयी गोल दागा। मेजबान मलेशिया ने मैच में मजबूत शुरुआत की और दूसरे मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। लेकिन, भारतीय गोलकीपर सविता ने इसे विफल कर दिया। इसके एक मिनट बाद ही भारत ने भी पेनाल्टी कॉर्नर जाया कर दिया।

जानकारी के मुताबिक इस तरह पहला, दूसरा और तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद चौथे क्वार्टर में लालरेमसियामी ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत को इस मैच में कुल पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन इनमें से किसी पर भी गोल नहीं हो सका।