Loading...
अभी-अभी:

निपाह वायरस के कारण प्रतियोगिताएं भी प्रभावित, शूटिंग चैम्पियनशिप अब होगी दिल्ली में

image

May 25, 2018

निपाह वायरस ने केरल में इतना खौफ पैदा कर दिया है कि अब इससे खेल प्रतियोगिताएं भी प्रभावित होने लगी हैं केरल में फैले निपाह वायरस के कारण 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप अब दिल्ली में होगी महासंघ ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और ट्रायल्स 31 मई से 18 जून तक तिरुवनंतपुरम में किए जाने थे लेकिन केरल में फैले निपाह वायरस के कारण अब इसका आयोजन राजधानी की डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जून के दूसरे सप्ताह में कराया जाएगा।

इस बारे में सीनियर और जूनियर और युवा (पुरुष/महिला) के लिए राष्ट्रीय ट्रायल्स सात से 17 जून तक होंगे एनआरएआई के शीर्ष अधिकारी के अनुसार दिल्ली अब इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और यह 10 जून के करीब शुरू होगी स्मरण रहे कि 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप को केरल के त्रिवेंद्रम में करवाया जाना तय हुआ था लेकिन निपाह वायरस के कारण स्थान परिवर्तन करना पड़ा गौरतलब है कि केरल में अब तक 12 मौतें निपाह वायरस के कारण  हो चुकी हैं इनमें से 9 मौतें कोझीकोड और 3 मौतें मलप्पुरम जिले में हुई हैं इस वायरस के कारण पूरे राज्य में दहशत का माहौल है।