Loading...
अभी-अभी:

क्रिकेट वर्ल्ड कपः अनिल कुंबले ने बताये वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों के नाम

image

Mar 16, 2019

जैसा कि सब जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को हार नसीब हुई और सीरीज भी 3-2 से हार गई। ये वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी वनडे थे। इन दिनों मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत स्टंट करते दिख रहे हैं, जिसको देखकर दर्शक उत्तेजित हो रहे हैं। मैच शुरू होते ही फैन्स विराट-विराट के नारे लगा रहे थे, मगर विराट ने पंत की तरफ इशारा करते हुए फैन्स से पंत को सपोर्ट करने के लिए कहा।

अनिल कुंबले ने किया अपनी टीम का एलान

इंग्लैंड में कुछ ही महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप में कुछ ही समय बाकी रह गया है। अब क्रिकेट प्रेमियों और पंडितों का पूरा ध्यान टूर्नामेंट के लिए चुने जाने वाली भारतीय टीम पर केंद्रित हो गया है। बीसीसीआई को अगले महीने तक भारतीय टीम का ऐलान करना है। ऐसे में सभी दिग्गज अपनी-अपनी टीम का चुनाव कर रहे हैं। इसमें दो राय नहीं कि ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सेलेक्टरों और टीम मैनेजमेंट का सिर दर्द और बढ़ ही गया है। ऐसे में अनिल कुंबले भी अपनी वर्ल्ड कप टीम के साथ आए हैं। कुंबले अपनी टीम में चौथे तेज गेंदबाज को चाहते हैं और उन्होंने खलील अहमद को जगह दी है। साथ ही ऋषभ पंत को अपनी 15 सदस्यीय टीम में चुना है। कुंबले ने कहा कि वह तीसरे ओपनर की बजाय एक मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज चुनेंगे, तो पंत की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि उसमें एक्स फैक्टर है। जिन 15 नामों का चयन किया गया है, वे हैः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर/जडेजा, अंबाती रायडू, खलील अहमद और ऋषभ पंत