Loading...
अभी-अभी:

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का पूरा करना है सपना:सुशील

image

Apr 27, 2018

भारतीय स्टार पहलवान सुशील कुमार ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की हैट्रिक लगाने के बाद उनका अगला टारगेट एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का अपना सपना पूरा करना है ओलंपिक में लगातार दो बार पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सुशील ने कहा मुझे इस बात अब तक मलाल है कि मैं एशियाई खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया हूँ।

सुशील ने अपनी फिटनेस के बारे में कहा मैं अभी पूरी तरह फिट हूँ विदेशी जॉर्जियाई कोच व्लादिमीर गुरु महाबली सतपाल और कोच विनोद तथा वीरेंद्र के साथ मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है व्लादिमीर का पूरी दुनिया में काफी सम्मान है और उन्होंने कहा था कि अनुभव के मामले में मैं पहले से कहीं बेहतर हो चुका हूँ और मुझे मालूम है कि कब और किस समय मुझे कौन सा दाव खेलना है।

गोल्ड कोस्ट में स्वर्णिम हैट्रिक पूरी कर स्वदेश लौटने के बाद से अपनी ट्रेनिंग में फिर से जुट गए है सुशील ने कहा मेरी ट्रेनिंग जारी है और मैं कभी विश्राम नहीं करता मुझे अभी एक टूर्नामेंट खेलना है और उसके बाद मैं एशियाई खेलों में उतरूंगा सुशील ने आगे कहा कि इस बार एशियाई खेलों में इस सपने को पूरा करने के लिए मैं जी जान लगा दूंगा उल्लेखनीय है कि सुशील ने 2006 के दोहा एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता है।