Loading...
अभी-अभी:

ग्राहम रीड बने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नवनियुक्त कोच

image

Apr 23, 2019

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड सोमवार को यहां राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ गए। रीड भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के परिसर स्थित टीम के अभ्यास शिविर के साथ जुड़े। वह 20 अप्रैल को बेंगलुरू पहुंचे थे और पहुंचते ही उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया। बेंगलुरू पहुंचने के बाद रीड ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उन्हें अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराया।

भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं बोले कोच रीड  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त कोच रीड ने टीम से जुड़ने के बाद कहा, यहां पहुंचने के बाद मैंने खिलाड़ियों से बात की और उन्हें एक टीम के रूप में हमेशा पहले रखने की अपनी अपेक्षाओं से अवगत कराया है। इसके अलावा हमने भरोसे और संवाद के महत्व पर भी आपस मे बात की है। उन्होंने कहा, भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसलिए वह भविष्य को लेकर आशान्वित है। मुझे बहुत खुशी है कि शनिवार को मुझे जूनियर कोर ग्रुप के 33 खिलाड़ियों का खेल भी देखने का मौका मिला। रीड के लिए टीम के साथ पहला टूर्नामेंट आगमी एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स होगी, जोकि छह जून से भुवनेश्वर में शुरू होगी। उससे पहले भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के साथ छह से 18 मई तक चार मैचों की सीरीज भी खेलनी है।