Loading...
अभी-अभी:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला आज

image

Nov 21, 2018

बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला आज बुधवार को होने जा रहा है इसके साथ ही साथ 10-10 ओवरों की क्रिकेट लीग टी-10 के दूसरे सत्र की शुरुआत भी बुधवार से ही दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है, जहां इस टी-10 लीग के दूसरे सत्र में भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान, पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी, अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान, न्यू ज़ीलैण्ड के ब्रेंडन मैकुलम, वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, वेस्टइंडीज के डेरेन समी और सुनील नरेन, भारत के प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल जैसे नाम शामिल हैं।

12 दिनों में कुल 29 मुकाबले होंगे

इस लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा कि यह अपनी तरह की सबसे बड़ी लीग है, लीग में दो नई टीमों के जुड़ने का मतलब है कि पहला सत्र सफल हुआ था और इस सत्र के भी शानदार जाने की उम्मीद है 12 दिनों तक चलने वाली इस लेग में क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन होगा यह विश्व की पहली टी-10 लीग है जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से मान्यता मिली हुई है, इस लीग में 128 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं, जिनकी आठ टीमें बनाकर, दो समूह बनाए गए हैं, इन 12 दिनों में आठ टीमें कुल 29 मुकाबले खेलेंगी।