Loading...
अभी-अभी:

देश की नम्बरवन महिला शटलर ने दिलाई भारत को हांगकांग पर जीत

image

Feb 6, 2018

देश की नम्बर वन महिला शटलर एवं ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने और भारतीय महिला टीम ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरुआत की। और हांगकांग को 3-2 से हराकर भारत को विजय दिलाने में मदद की। गौरतलब है कि ग्रोइन की चोट के कारण सायना नेहवाल टूर्नामेंट से हट गई थी और उसके बाद सिंधु ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए पहले एकल मैच जीता और फिर एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर युगल में भी जीत हासिल की। अपनी पूर्ववर्ती हार से उबरते हुए सिंधु ने पहले एकल में हांगकांग की यिप पुई यिन को सीधे गेम में 21-12, 21-18 से हरा दिया। आपको बता दें कि गुरुवार को भारत की भिड़ंत जापान की मजबूत टीम से होगी जिसमें दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची और गत विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा शामिल हैं। स्पष्ट है कि सिंधु ने सिक्की के साथ मिलकर एनजी टीज याउ और युन यिन यिंग को 21-15, 15-21, 21-14 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। अब भारत की जीत का दारोमदार रुतविका शिवानी गाडे पर था जिन्होंने तीसरे एकल में पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए युंग सम यी को 16-21, 21-16, 21-13 से हराकर भारत को जीत दिलाई।