Loading...
अभी-अभी:

चैंपियंस ट्रॉफी का भारत ने लिया बदला, पकिस्तान को 8 विकेट से हराकर दी मात

image

Sep 20, 2018

एशिया कप-2018 ग्रुप-ए में भारत के प्रदर्शन पर निगाहें जमाये खेल प्रेमियों को भारतीय टीम ने एक बड़ी खुशखबरी दी है दरअसल कल दुबई में हुए एशिया कप-2018 ग्रुप-ए में भारत ने अपने इस दूसरे मैच पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है इस जीत के बाद भारत के सभी क्रिकेट प्रेमियों में एक ख़ुशी की लहार दौड़ रही है।

दो विकेट गवा कर जीता मैच

एशिया कप-2018 के इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और उन्होंने पहले बैटिंग करना चुना पकिस्तान की टीम ने भारत को 163 रनों का लक्ष्य दिया था भारत्तीय टीम के दिग्गज खिलाडियों ने मात्र 29 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल लिया इसके साथ ही इस लक्ष्य को हासिल करने में भारत ने सिर्फ दो विकेट ही गवाए इस तरह से भारतीय टीम ने सिर्फ 29 ओवर में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।

भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत

इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए क्रमशः 52 और 46 रन बनाये इस दौरान रोहित शर्मा ने 6 चौके और तीन शानदार छक्के मारे तो वहीं शिखर धवन ने 6 चौके और एक छक्का मारा इसके अलावा दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू भी 31-31 रन बनाकर नाबाद रहे उल्लेखनीय है कि भारत इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा चूका है, लेकिन गेंदों के मामले में ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।