Loading...
अभी-अभी:

भारतीय निशानेबाज अपूर्वी और रवि ने दिलाया एशियाई खेलों में दिलाया पहला पदक

image

Aug 19, 2018

भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में भारत को पहला पदक दिलाया है 18वें एशियाई खेलों में रविवार को अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने निशानेबाजी में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ इन खेलों में भारत का पदक खाता खोल दिया इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में आयोजित एशियाई खेलों में रविवार से प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुई हैं जिसमें अपूर्वी और रवि ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम वर्ग के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए पदक जीता।

भारतीय जोड़ी ने कुल 429.9 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता जो एशियाड में भारत का किसी भी स्पर्धा में पहला पदक है इस स्पर्धा में चीनी ताइपे की यिंगशिन लिन और शाओचुआन लू की जोड़ी ने खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए 494.1 अंक के साथ स्वर्ण जबकि रूझू झाओ और हारोन यांग की चीनी जोड़ी ने 492.5 अंकों के साथ रजत जीता हालांकि अपूर्वी और रवि की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में अच्छी शुरूआत की और काफी समय तक दूसरा स्थान बनाए रखा लेकिन 34 शॉट्स के बाद वे तीसरे स्थान पर खिसक गए।

38 शॉट्स के बाद भारतीय जोड़ी 390.2 के स्कोर पर चीन के साथ संयुक्त दूसरे पायदान पर पहुंची लेकिन अंत में चीन ने भारत को तीसरे पायदान पर पछाड़ दिया उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में आयोजित 18वें एशियाई खेलों में रविवार से शुरू हो गए है इन प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों को लेकर प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुई हैं।