Loading...
अभी-अभी:

कबड्डी मास्टर्स दूबई 2018: केन्या को हराकर भारत की लगातार दूसरी जीत

image

Jun 24, 2018

दुबई में खेले जा रहे कबड्डी मास्टर्स दूबई प्रतियोगिता में भारत ने शनिवार को बेहतर खेल की बदौलत केन्या को 48-19 से रौंद दिया विश्व चैंपियन भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही वह ग्रुप ए में शीर्ष पर बना हुआ है।

अपना पहला मैच खेल रहे मोनू गोयात के दस अंक और कप्तान अजय ठाकुर के 13 अंकों की बदौलत भारत यह आसान जीत हासिल की है इससे पहले शुरु हुए मैच में ईरान ने अर्जेंटीना को मात दी है अजय भारत की ओर से पहली रेड डालते हुए जिसमें उन्होंने बोनस अंक लिया केन्या की ओर से पहली रेड खाली इस टीम में नितिन तोमर को स्थान नहीं मिल सका है अगली रेड में मोनू गोयत ने एक अंक जुटाया।

इस मैच के 14वें मिनट तक भारत ने लीड बनाए रखी भारत शुरुआती वक्त से ही केन्या पर हावी रहा है इसी बीच केन्या ने रिव्यू के द्वारा टच क्लेम किया जिसे स्वीकारा गया दूसरा हाफ भारत के मोनू गोयत ने रेड में एक अंक लिया केन्या की ओर से अगली रेड में कोई अंक नहीं इस मैंच में रिशांक देवाडिगा और मोनू ने सुपर-10 पूरा किया है इस मैंच की जीत के सात ही भारत को एक अच्‍छी शुरुआत मिली है क्‍योकि भारत पहले में पाकिस्‍तान को हराया था उस मैच के हिरो भारतीय टीम के कप्‍तान अजय ठाकुर रहे थे।