Loading...
अभी-अभी:

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाल युवराज, ले सकते है सन्यास 

image

Apr 23, 2018

युवराज सिंह के प्रशसंकों के लिए बुरी खबर है क्योंकि लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाल युवराज सिंह 2019 के बाद अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया में सिक्कर किंग के नाम से मशहूर युवराज ने खुद संन्यास के बार में यह बड़ी बात कही है। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले युवी ने कहा कि मैं 2019 के बाद संन्यास पर फैसला करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं 2000 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं इसलिए मैं अब 2019 के अन्त में संन्यास पर जरूर फैसला करूंगा।

युवराज सिंह आईपीएल-11 में अपने बल्ले की चमक बिखेरने में अभी तक असफल रहे हैं। वह पांच मैचों में अभी तक 36 रन ही बना सकते हैं गौरतलब है कि युवराज सिंह ने टी-20 विश्वकप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। इसी मैच में उन्होंने टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया था। 
युवराज सिंह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 में मैन ऑफ द सीरीज भी बने थे।