Loading...
अभी-अभी:

मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं देश की पहली महिला क्रिकेटर : 2ND ODI

image

Feb 7, 2018

भारत में जहां एक ओर भारतीय पुरूष और दक्षिण अफ्रीका पुरूष टीमों को पटखनी दे र​हे है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच भी अफ्रीकी जमीं पर वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। आपको बता दें कि भारतीय महिला और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं। 

मंधाना अब तक सीरीज के 2 मैच में 219 रन बना चुकी हैं, पहले मैच में उन्होंने शानदार 84 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, आज के मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ा हैं। उन्होंने मैच  में कुल 135 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का सबसे उच्च स्कोर भी बनाया।

गौरतलब है कि पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधना ने इस दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से अब तक शानदार प्रदर्शन करती नजर आई है।

मंधाना ने इस शतक के साथ खुद का नाम इतिहास में दर्ज करा​ दिया है वे अब देश की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने अफ्रीकी जमीं पर शतक जड़ा हैं। इस शतकीय पारी की साथ ही उन्होंने 1,000 वनडे रन भी पूरे किए हैं।