Loading...
अभी-अभी:

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन 

image

Apr 24, 2018

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। भारत ही नहीं अपितु विश्व क्रिकेट का यह दिग्गज खिलाड़ी आज 45 साल का हो गया है। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन का जन्म आज ही के दिन यानी 24 अप्रैल, 1973 को बोम्बे (अब मुम्बई), महाराष्ट्र में हुआ था। पांच फुट पांच इंच के सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा के सामने क्रिकेट के अधिकतर रिकॉर्ड बौने साबित हुए हैं। 

भारत के महान खिलाडिय़ों में शूमार सचिन के नाम क्रिकेट में 50 से अधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनमें से कुछ रिकॉर्डों को तोड़ना तो किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं होगा। सचिन ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा साबित की है। चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी-20 क्रिकेट। 

1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। उन्हीं नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 51 शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान भी दर्ज हैं। यह रिकॉर्ड तोड़ना तो किसी भी बल्लेबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के भी उन्हीं के नाम है। 

वनडे की बात की जाएं तो इसमें भी सचिन ने महारथ हासिल की है। सचिन ने 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक लगाए है। वनडे का पहला दोहरा शतक भी इन्हीं के बल्ले से निकाला है। तेंदुलकर ने फरवरी 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी।

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन और शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान भी इन्हीं के नाम दर्ज है। इसके साथ ही सचिन अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले विश्व के पहले और अभी तक एक मात्र बल्लेबाज हैं। 
हालांकि उन्होंने एक ही टी-20 अन्तरराष्ट्रीय मैच खेला है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में भी सचिन ने अपनी छाप छोड़ी है। सचिन ने आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की ओर से 78 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 2334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

राज्यसभा सांसद रह चुके सचिन ने भारतीय टीम की ओर से छह विश्व कप खेले हैं। उनके खेलते हुए भारतीय टीम ने 2011 में विश्व कप जीता था। सचिन के नाम विश्व कप में सर्वाधिक रन (2278), एक संस्करण में सर्वाधिक रन (663) और सर्वाधिक शतक (6) का विश्व कीर्तिमान भी दर्ज है। सचिन 2003 के विश्व कप में तो मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे।