Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद 10 साल के लिए प्रतिबंधित

image

Aug 17, 2018

हमेशा विवादों में रहने वाली पकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में 10 साल का प्रतिबंध लग चुका है बता दें कि कल पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नासिर जमशेद पर 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया है खबरों की माने तो यह बैन उन पर पीसीबी के भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के बार-बार किए उल्लंघन के चलते लगाया गया है।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है आए दिन पाकिस्तान क्रिकेट में इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं बीते दिनों ही पाकिस्तान के एक राष्ट्रीय क्रिकेटर को डोप टेस्ट में निलंबन झेलना पड़ा था वहीं अब इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है।

इस मामले में तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल के फैसले के मुताबिक, किसी भी क्रिकेट फॉरमैट से बैन के अलावा जमशेद भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के पांच से सात बार किए गए उल्लंघन के कारण आजीवन पाकिस्तान क्रिकेट में किसी भी प्रकार के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने के लिए अयोग्य घोषित होने चाहिए बता दें कि इसे पहले गत वर्ष नासिर को 2017 पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सही से सहयोग न देने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका था वहीं अब उन्हें 10 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।