Loading...
अभी-अभी:

राही सरनोबत एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी

image

Aug 22, 2018

18 वें एशियाई खेलों में भारत का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है हाल ही में भारत की महिला निशानेबाज़ ने 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक जीता है राही सरनोबत एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं उन्होंने यहां महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दो बार शूट ऑफ से गुजरने के बाद यह उपलब्धि हासिल की इस 27 वर्षीय निशानेबाज ने जकाबारिंग शूटिंग रेंज में खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ सोने का तमगा जीता।

दरअसल राही का मुक़ाबला जिस थाईलैंड खिलाड़ी के साथ चल रहा था उनका और राही का शूट स्कोर 34 पर टाई हो गया था जिसके बाद शूट ऑफ़ का सहारा लिया गया जिसमे थाईलैंड खिलाड़ी नपासवान यांगपैबून को हार का सामना करना पड़ा हालाँकि पहले शूट ऑफ़ में सामान स्कोर होने पर दोबारा शूट ऑफ़ लिया गया जिसमे हार-जीत का फैसला हो पाया पहले शूट ऑफ़ में भी दोनों खिलाड़ियों ने 5 में से 4 शॉट लगाए थे।

अब तक के एशियन गेम्स में भारत के खाते में चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक हो गए हैं यह मौजूदा गेम्स में भारत का चौथा गोल्ड है भारत ने दो गोल्ड शूटिंग और दो गोल्ड कुश्ती में जीते हैं अगर कुल पदकों की बात करें तो भारत के खाते में अब तक 11 पदक आ चुके हैं।