Loading...
अभी-अभी:

Rohit Sharma के नाम हो गया एक और रिकार्ड , बतौर ओपनर 15,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

image

Aug 3, 2024

शुक्रवार को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया.  पावरप्ले में वह एक बार फिर गेंदबाजों पर बरस पड़े. उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दम पर हिटमैन ने बतौर ओपनर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर रोहित शर्मा का यह 120वां 50 अर्धशतक है. इसके साथ ही उन्होंने पारी की शुरुआत से 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की तुलना की है. सचिन ने बतौर ओपनर अपने करियर में 120 बार 50 से ज्यादा का स्कोर भी बनाया. यह विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 146 बार एक पारी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है.

रोहित शर्मा के 15 हजार रन भी पूरे

रोहित शर्मा की 58 रन की पारी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 15,000 रन तक पहुंचने वाले दुनिया के 10वें और भारत के तीसरा खिलाड़ी बना दिया है.  हिटमैन से पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर यह कारनामा कर चुके हैं.

15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा का नंबर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आता है. सचिन ने 331 पारियों में और हिटमैन ने 352 पारियों में यह कारनामा किया है. 

बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन

331 - सचिन तेंदुलकर

352- रोहित शर्मा

361- डेविड वार्नर

363- वीरेंद्र सहवाग

368- ग्रीम स्मिथ

374-एलिस्टेयर कुक

रोहित 1 रन से राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने से एक रन पीछे हैं. अगर हिटमैन ऐसा करने में कामयाब हो जाते तो वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. रोहित फिलहाल 10767 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं.  राहुल द्रविड़ 10768 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 18426 रन के साथ पहले, विराट कोहली 13872 रन के साथ दूसरे और सौरव गांगुली 11221 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

Report By:
Devashish Upadhyay.