Loading...
अभी-अभी:

ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना ने बचाया सम्मान,जीता अपना पहला राउंड

image

Oct 18, 2018

डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्टार शटलर साइना नेहवाल ने अपना पहला राउंड जीत लिया है हालांकि उन्हें इस दौर को पार करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अंतत: उन्होने पहला राउंड जीत ही लिया यहां हम आपको बता दें कि डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की ओर से साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को मौका दिया गया है, जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट में पीवी सिंधु सिंगल्स और अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के पहले ही दौर में हार गई।

वहीं साइना नेहवाल ने अपने पहले राउंड के मुकाबले को जीतने के लिए करीब 81 मिनट तक कड़ा संघर्ष किया और सफलता प्राप्त की,डेनमार्क ओपन में पहले ही दिन हुए भारत के मैचों में भारतीय खिलाड़ियों को सफलता मिली है जानकारी के अनुसार साइना नेहवाल और समीर वर्मा ने सिंगल्स मुकाबलों को जीत कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पककी कर ली है।

गौरतलब है कि भारत की ओर से स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना को महिला सिंगल्स के पहले दौर में जीत के लिए काफी प्रयास करना पड़ा, उन्होंने हॉंगकांग की चेयुंग नगान यी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी है और इसके साथ ही साइना ने चेयुंग नगान यी के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है यहां बता दें कि साइना का प्री-क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची से सामना होगा वहीं रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा और तीसरी सीड सिंधु को महिला सिंगल्स के राउंड-32 में अमेरिका की बीवन झांग ने मात्र 56 मिनट में ही शिकस्त दे दी।