Loading...
अभी-अभी:

जर्मनी के सामने आज स्वीडन की कड़ी चुनौती

image

Jun 23, 2018

पिछली फुटबॉल चैंपियन जर्मनी इस बार भी बड़ी दावेदार मानी जा रही थी रूस में भी विश्वकप खिताब की बड़ी दावेदार के रूप में उतरी थी लेकिन ओपनिंग मैच में हार से ही उसकी खिताब जितने की उम्मीदों को बडा करारा झटका लगा है और ग्रुप एफ में आज स्वीडन के खिलाफ टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे करो या मरो के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

ज्ञात हो कि ब्राजील में चार वर्ष पहले चैंपियन बनी जर्मन टीम रूस में खराब लय के साथ यहाँ आई है जहां उसने अपने पहले छह में से केवल एक मैच ही जीता था जर्मनी का यह निराशाजनक प्रदर्शन विश्वकप में भी जारी रहा और वह मैक्सिको के खिलाफ अपना पहला मैच 0-1 से गवा बैठी।

यहाँ पर आज जोआकिम लू की टीम के लिये अब विश्वकप में बने रहने के लिये हर हाल में फिश्त स्टेडियम में जीत दर्ज करना अनिवार्य होगा इसके अलावा विपक्षी टीम स्वीडन अभी ग्रुप एफ में अच्छी स्थिति में है और पहला मैच कोरिया से 1-0 से जीतने के बाद वह तालिका में शीर्ष पर है जबकि मैक्सिको भी तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है तालिका में पिछली बार कि चैंपियन जर्मनी तीसरे स्थान पर बनी हुई है और स्वीडन से यदि वह हारती है तो रूस से उसे वापस अपने देश की और रवानगी देनी होगी।