Loading...
अभी-अभी:

विकास गौड़ा ने लिया संन्यास, नहीं टूटा छह साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड

image

May 31, 2018

चक्का फेंक के शीर्ष भारतीय एथलीट विकास गौड़ा ने 15 साल से अधिक समय तक प्रतिस्पर्धी स्तर पर खेलने के बाद बुधवार को संन्यास ले लिया इस दौरान वह राष्ट्रमंडल खेलों की इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय पुरुष एथलीट बने विकास के नाम एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।

कई पदक किये अपने नाम

विकास ने 2012 में 66.28 मीटर की दूरी से राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था और यह अब भी उनके नाम ही है उन्होंने 2013 और 2015 एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था उन्होंने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था एशियाई खेलों में वह 2010 में कांस्य और 2014 में रजत पदक जीत चुके हैं उन्होंने 2004, 2008, 2012 और 2016 ओलंपिक में हिस्सा लिया था वह 2012 लंदन ओलंपिक में ही फाइनल दौर में पहुंचने में सफल रहे थे।

ट्विटर पेज पर की संन्यास की घोषणा

चार बार के ओलंपियन का यह फैसला हालांकि चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पिछले साल भुवनेश्वर में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने क बाद उन्होंने किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत नहीं की वह पांच जुलाई को 35 साल के हो जाएंगे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने अपने ट्विटर पेज पर उनके संन्यास की घोषणा की विकास ने एएफआई को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत कराया।

मैं जिंदगी के अगले पड़ाव पर ध्यान लगाना चाहता हूं

अमेरिका में बसे विकास ने कहा कि काफी सोच विचार और सलाह मशविरा करने के बाद मैंने एथलेटिक्स से संन्यास लेने का फैसला किया मैं अपने शरीर को अब और दर्द नहीं देना चाहता मैं जिंदगी के अगले पड़ाव पर ध्यान लगाना चाहता हूं मैसूर में जन्में विकास का परिवार उनके छह साल के होने से पहले ही अमेरिका के मैरीलैंड में बस गया था उनके पिता भी पूर्व एथलीट हैं और 1988 ओलंपिक में राष्ट्रीय कोच थे।