Loading...
अभी-अभी:

पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती में जीता सिल्वर, मैडल किया अमृतसर रेल दुर्घटना के पीड़ितों को समर्पित

image

Oct 23, 2018

भारत के दिग्गज कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती के विश्वप्रसिद्ध टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल कुश्ती में सिल्वर मैडल जीता है हालाँकि वे फाइनल मैच में जीत हासिल कर के गोल्ड मैडल पर निशाना नहीं साध पाए, परन्तु उन्होंने इस खेल में अपने नाम दो रिकॉर्ड जरूर कर लिए है भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया इस चैंपियनशिप के फाइनल मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए फाइनल में उन्हें जापान के ताकुटो ओटुगुरो ने 16-9 से हरा दिया है।

बजरंग ने बनाए दो रिकॉर्ड

यह मुकाबला पुरुषों के 65 किलोग्राम वेट कैटेगेरी के फ्रीस्टाइल कुश्ती में हुआ था हालाँकि इस हार के बाद भी बजरंग ने दो रिकॉर्ड बनाये है वे ऐसे पहले भारतीय खिलाडी है जिसने इस टूर्नामेंट में दो मेडल जीते हो इसके साथ ही उन्होंने 2013 में फ्रीस्टाइल कुश्ती में 60 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

मैडल किया अमृतसर रेल दुर्घटना के पीड़ितों को समर्पित

बजरंग पूनिया ने इस मैडल को जीतने के बाद हाल ही में एक ट्वीट कर के कहा है कि वे इस मैडल को अमृतसर रेल दुर्घटना के पीड़ितों को समर्पित करते है उल्लेखनीय है कि अमृतसर में बीते शुक्रवार की रात रावण दहन के दौरान एक भीषण रेल हादसा हो गया था जहाँ रेल की पटरियों पर खड़े हो कर रावण दहन देख रहे दर्जनों लोग रेल की चपेट में आ गए थे इस हादसे में अब तक 62 लोगों की मौत हो गई है।