Loading...
अभी-अभी:

विश्व चैम्पियन मैरीकॉम का गोल्ड मेडल पर कब्जा बरकरार

image

Feb 2, 2018

हाल ही में आयोजित हुए स्पाइसजेट इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत की स्टार मुक्केबाज विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। यही नहीं मैरीकॉम सहित भारत के आठ मुक्केबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। य​ह मुकाबला दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुआ था। आपको बता दें कि ओलम्पिक पदक विजेता मैरीकॉम ने लाइट-फ्लाइवेट के फाइनल मैच में फिलीपींस की जोशी गाबुका को 4-1 से मात दे गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा जमा लिया। हालांकि इस मैच की शुरुआत उन्होंने काफी संभल कर की और अपनी एनर्जी और दमदार पंचो को फाइनल राउंड के लिए बचा कर रखा। फाइनल राउंड में मैरीकॉम ने अपने पूरे दिमाग से खलते हुए गाबुको को करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरी तरफ सुबह के सत्र में अपना पहला मुकाबला हारने वाले क्यूबा के डेविड गुइटेरेज ने भारत के देव्यांशु जायसवाल को 4-2 से मात दी। क्यूबा के इग्लेसियास इस्ट्राडा उज्बेकिस्तान के इजरायल माडिरमोव के सामने पस्त हो गए थे। शाम के सत्र में अनवर सलमान शेख ने भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाला। उन्होंने उज्बेकिस्तान के खुडोयानजार फायजोव को मात दी इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मैरीकॉम के अलावा संजीत, लोवलिना बोगोहेन, पिंकी, मनीषा, मनीष कौशिक, पव्लीओ बासुमात्री, और अमित ने भी स्वर्ण पदक जीत देश को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के 18 मुक्केबाज खेल रहे थे। असम की पेलाओ ने थाईलैंड की सुडापोर्न सीसोंडी को लाइट वेल्टर केटगरी में 3-2 से हराया। वहीं असम की ही लवलिना ने वेल्टर केटगरी में हमवतन पूजा को आसानी से हरा दिया।