Loading...
अभी-अभी:

इस महिला खिलाड़ी ने रचा अफ्रीका के खिलाफ इतिहास!

image

Feb 6, 2018

हाल ही में महिला भारतीय टीम ने कल खेले गए मैच में अफ्रीकी टीम को करारी पटखनी दी। इस शानदार मैच में 4 विकेट झटकने के साथ ही महिला खिलाड़ी झूलन ने एक ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हैं, झूलन विश्व क्रिकेट की चौथी ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने के साथ-साथ, 50 से ज्यादा विकेट और 50 से ज्यादा कैच लिए हो। इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया हैं। वे भारत की और से ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। गौरतलब है कि अफ्रीकी टीम 125 रन पर ढेर हो गई। बल्लेबाजों में मंधाना ने 84 रन बनाकर जहां अपना प्रभाव छोड़ा। वहीं, गेंदबाजों में झूलन गोस्वामी ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किये। वहीं भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 88 रन से जीता। भरतीय टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, और उसने 50 ओवर में मंधाना के 84 रन की सहायता से 7 विकेट खोकर कुल 213 रन का छोटा स्कोर खड़ा किया। आपको बता दें कि हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों