Loading...
अभी-अभी:

लालू यादव के करीबी नेता के यहां से 2 करोड़ कैश और अमूर्त संपत्ति जब्त, ED ने किया गिरफ्तार

image

Mar 10, 2024

ED raid.लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. सुभाष यादव के 8 ठकानों पर ईडी छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, दानापुर स्थित सुभाष यादव के आवास पर 2 करोड़ रुपये कैश के अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. सुभाष यादव अवैध बालू खनन के कारोबार में संलिप्त है.

2019 में लड़ा था चुनाव

2019 में सुभाष यादव राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके खिलाफ पटना में अवैध बालू खनन से जुड़ा मामला दर्ज किया गया है. उनके यहां आयकर विभाग ने छापा भी मारा था. इससे पहले शनिवार को ईडी ने सुभाष यादव के घर पर छापेमारी की थी. लालू यादव के करीबी बालू माफिया सुभाष यादव पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है. ईडी ने दानापुर समेत 6 जगहों पर छापेमारी की.