Loading...
अभी-अभी:

9 दिनों में 900 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर भूखे-प्यासे 5 मजदूर पहुंचे लखीमपुर खीरी

image

Apr 30, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण देश के कई राज्यों में मजदूर फंस कर रह गए हैं। 9 दिनों में 900 किलोमीटर की दूरी पैदल ही कर भूखे-प्यासे 5 मजदूर बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दाखिल हुए। चंडीगढ़ से बलरामपुर के लिए पैदल सफर पर निकले 5 मजदूर बीती रात लगभग 10 बजे 900 किलोमीटर का सफर तय कर लखीमपुर पहुंचे।

पांचों मजदूरों से जब मीडिया ने पुछा कि आप तो कहां से चले हो और कितने दिन हो गए हैं, क्या खाना खाया है?  इस पर लगभग 900 किलोमीटर तक पैदल चलकर आए मजदूरों का कहना था कि बीते 3 दिनों से उन्हें कहीं कोई भोजन-पानी नहीं मिला है। 3 दिन से भूखे पेट पैदल चलने वाले मजदूरों की बात सुनकर उनके लिए लंच पैकेट का इंतज़ाम किया गया है।

चंडीगढ़ से पैदल ही बलरामपुर जाने वाले एक प्रमोद ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, "हम चंडीगढ़ में दिहाड़ी पर मजदूरी करते हैं। हम लोगों को पैदल चलते सप्ताह भर से अधिक हो गया है। हम लोग 3 दिनों से भूखे थे. 3 दिनों बाद आज हमको यहां भोजन नसीब हुआ है। आपको बता दें कि गांवों से काम करने के लिए गए मजदुर 25 मार्च से दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं, लेकिन अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा है और सभी मजदूर अपने घरों की तरफ पैदल ही निकलने लगे हैं। अभी भी मजदूरों का सड़कों पर निकलने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।