Loading...

देर रात छापेमारी करके पुलिस ने छिपे हुये 30 लोगों को किया गिरफ्तार, 19 जमाती

image

Apr 22, 2020

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग के कई बार कहने के बाद भी कई जमाती अब भी राज्य के अलग अलग इलाकों में छिपे हुए हैं। ऐसे ही जमातियों के छिपे होने की जानकारी प्रयागराज पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार देर रात छापेमारी करके 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अरेस्ट किए गए 30 लोगों में 19 जमाती हैं और उनमें से 16 जमाती विदेशी हैं। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर भी शामिल है।

तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद कई जमाती प्रयागराज पहुंचे थे

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद कई जमाती प्रयागराज पहुंचे थे। कई थाईलैंड और इंडोनेशिया के नागरिक टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से प्रयागराज आए थे। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त निर्देश थे कि जो भी जमाती सूबे में हैं वे सामने आ जाएं, लेकिन ये जमाती जिले में छिपे थे। पुलिस को खुफिया सूत्रों ने सूचना दी कि शिवकुटी के रसूलाबाद में रहने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शाहिद दिल्ली के मरकज में हुई तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से आने के बाद वह गुपचुप शहर आ गए किन्तु पुलिस या प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबको अरेस्ट कर लिया है।