Loading...
अभी-अभी:

लॉकडाउन में राज्यों से बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए योगी सरकार ने चलाया अभियान

image

May 5, 2020

कोरोना महामारी के कारण लागू किए गए लॉकडाउन में राज्यों से बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने व्यापक अभियान चलाया था। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि इसके तहत अब तक 6 लाख से अधिक मजदूरों को राज्य में वापस लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेशों से लगभग 6.5 लाख मजदूरों को वापस लाकर उनके उपचार का बंदोबस्त किया है।

मजदूरों को बढ़े हुए वेतनमान के साथ भुगतान
सीएम योगी ने कहा कि इसके अतिरिक्त इन सभी मजदूरों को 1000-1000 रुपये की सहायता राशि भी दे दी गई है और उन्हें होम क्वारंटीन होने के लिए उनके घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यूपी में असहाय दिहाड़ी श्रमिकों और अन्य गरीब 30 लाख से अधिक परिवारों को राज्य सरकार की तरफ से 1000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता और नि:शुल्क खाद्यान्न दिया गया है। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों को बढ़े हुए वेतनमान के साथ भुगतान किया गया है।

1630 करोड़ रुपए की धनराशि 
सीएम योगी ने आगे बताया कि राज्य में 88 लाख से अधिक पेंशनधारकों को दो महीनों की अग्रिम धनराशि मुहैया कराई गई है। प्रदेश के 2 करोड़ 34 लाख किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपये की पहली किस्त अप्रैल में दे दी गई है और दूसरी किस्त इसी महीने भेजी जा रही है। 3 करोड़ 26 लाख महिलाओं के जनधन अकाउंट  में 1630 करोड़ रुपये अप्रैल में और 1630 करोड़ रुपए की धनराशि मई माह में भेज दी गई है।