Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन शॉपिंग में कौन उड़ाता है ज्यादा पैसे महिला या पुरुष सामने आए बड़ा राज !

image

Feb 25, 2024

HIGHLIGHTS - 

  • 47% पुरुष फैशनवियर पर ज्‍यादा पैसे खर्चते हैं...
  • 23% पुरुष इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स पर ज्‍यादा खर्च करते हैं...
  • पुरुष औसतन 2,484 रुपये खर्च कर रहे हैं...
  • देश के 25 राज्यों में 35 हजार लोगों को सर्वे में शामिल किया गया

SWARAJ KHASS - दुनिया भर में आम धारणा है कि महिलाओं को शॉपिंग करना बहुत पसंद होती है। लेकिन हाल ही में हुए एक शोध ने इस राज पर से भी पर्दा उठा दिया है। दरअसल भारतीय प्रबंधन संस्‍थान , अहमदाबाद के एक शोध में एक अलग ही तस्‍वीर निकलकर सामने आई है.. इसमें बताया गया है कि ऑनलाइन शॉपिंग में महिलाओं के बजाए भारतीय पुरुष ज्‍यादा पैसे उड़ाते है। 25 राज्यों में 35,000 लोगों को इस सर्वे में शामिल किया गया था।

ये शहरों में हुआ था सर्वे -

लखनऊ, जयपुर, नागपुर और कोच्चि जैसे टियर-2 शहरों के उपभोक्ता फैशन और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों पर दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे टियर-1 शहरों के उपभोक्ताओं की तुलना में ज्‍यादा खर्च कर रहे हैं। इस शोध में पुरुष औसतन 2,484 रुपये खर्च कर रहे थे जबकि महिलाएं 1830 रु, खर्च कर रही थी।