May 31, 2017
जल्द ही एक रुपए का नया नोट चलन में आ जाएगा। नए फीचर और कलर व डिजायन वाले इस नोट की छपाई भारत सरकार ने करवाई है। एक रुपए के नोट की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी। इसे 2015 में मोदी सरकार ने दोबारा शुरू किया था। हालांकि नई करेंसी के आने के बाद भी पहले से बाजार में मौजूद एक रुपए के नोट और सिक्के भी मान्य रहेंगे।
सरकार की ओर से छापा जाने वाला एक रुपए का नया नोट गुलाबी हरे रंग का होगा। इसके पिछले हिस्से पर एक रुपए के सिक्के की तस्वीर छपी होगी। इस नए नोट पर आरबीआई की जगह पर हिदी में भारत सरकार और अंग्रेजी में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया छपा होगा। नोट का आगे का हिस्सा फीका गुलाबी और हरे रंग का होगा। इस पर दाहिनी ओर नोट का नंबर काले रंग में छपा हुआ होगा। वहीं नोट के पीछे की ओर वर्ष 2017 प्रिंट होगा।
एक रुपए के नोट की छपाई भारत सरकार करवाती है। एक के नोट पर आर्थिंक मामलों के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। जबकि अन्य सभी नोटों पर आरबीआइ गवर्नर दस्तखत करते हैं। एक रुपए के नए नोट पर मौजूदा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के हिदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर होंगे। हालांकि इसे चलन में लाने का काम रिजर्व बैंक ही करता है। नोटों की प्रिटिग में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के कारण लागत में कमी आई है। इसी के मद्देनजर एक रुपए के नोट की फिर से छपाई शुरू की गई है। एक का नोट बंद होने के बाद अभी तक देश में एक रुपए के सिक्के ही ढाले जा रहे थे।