Loading...
अभी-अभी:

सुंदरता बनाये रखने के साथ-साथ इन बीमारियों के लिए रामबाण है गुलाब की पंखुड़ियां

image

Jul 26, 2018

गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल आपने अभी तक खूबसूरती के लिए ही किया होगा गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियां आपको खिला-खिला सा रखती है पार्लर पर पैसे खर्च करने के बजाय गुलाब की पंखुड़ियों से निखार पा सकते है इतना ही नहीं गुलाब सुंदरता के साथ-साथ सेहत को भी बनाएओ रखते हैं गुलाब कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसमें कई रोगों को खत्म करने के गुण है गुलाब हमारे शरीर की आंतरिक और बाह्य दोनों तरह से खूबसूरती को बनाए रखता है गुलाब में 95 प्रतिशत पानी होता है गुलाब की पंखुड़ियां खाने से चेहरे पर निखार भी आता है और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

तनाव दूर करने में मददगार

गुलाब की पंखुड़ियां तनाव को कम करती है यह शारीरिक और मानसिक थकावट को कम करके दिमाग को एकदम स्वस्थ रखती है जिन लोगों को नींद नहीं आने की समस्या रहती है पास में गुलाब रखकर सोएं इससे तनाव दूर होगा और नींद भी अच्छी आएगी इसके अलावा गुनगुने पानी में पंखुड़ियों को डालकर स्नान करने से तनाव कम होता है।

वजन नियंत्रण

गुलाब में वजन कम करने की भी क्वालिटी होती है पानी के साथ गुलाब की पत्तियों का पेस्ट बनाकर खाने से वजन निंयत्रित होता है गुलाब में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट होता है गुलाब की पंखुड़ियों से बने गुलकंद खाने से हड्डियां मजबूत होती है गुलाब की पंखुड़ियां मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी सहायक होती हैं।

मांसपेशियों के दर्द में आराम

गुलाब में 95 प्रतिशत पानी होता है इसलिए यह शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाता है हमेशा गुलाब की तरह आपको फ्रेश रखता है गुलाब की पंखुडियों से बना गुलकंद थकान, आलस्य, मांसपेशियों के दर्द और जलन आदि समस्याओं को भी दूर करता है।