Loading...
अभी-अभी:

वोडाफोन और आइडिया के विलय की खबर के बाद आइडिया का शेयर 25 फीसदी से ज्यादा उछला

image

Jan 30, 2017

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन का आईडिया सेल्युलर में मर्जर होगा की खबर को पुष्टि मिलते ही आईडिया सेल्युलर के शेयर्स में 28 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। इस मर्जर के बाद भारती एयरटेल और रिलायंस जियो जैसी टेलिकॉम कंपनियों को निश्चित तौर पर कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। इस मर्जर के की खबर के बाद बीएसई पर आइडिया सेल्युअर के शेयर्स में तेजी देखने क मिली है। करीब 2.30 बजे शेयर में 26.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। आइडिया का शेयर 19.65 अंकों की तेजी के 97.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर का दिन का उच्चतम 100.50 और निम्न 79.50 का स्तर छुआ। वहीं 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 128.05 और निम्न 66 का स्तर छुआ है। आइडिया-वोडाफोन विलय से सभी बाजार में वोडाफोन इंडिया की स्थिति मजबूत होगी। आपको बता दें बीते दिनों चल रही खबरों में मुताबिक माना जा रहा था कि इस विलय के बाद ग्राहक और आय के लिहाज से यह सबसे बड़ी कंपनी बनकर सामने आएगी। इस मर्जर के बाद वोडाफोन की भारत में लिस्टिंग आसान हो जाएगी। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए का मानना है कि डील के बाद वित्त वर्ष 2019 तक वोडाफोन का आय में 43 फीसदी, भारती एयरटेल का 33 फीसदी और रिलायंस जियो का 13 फीसदी मार्केट शेयर हो जाएगा।