Loading...
अभी-अभी:

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गाय को बचाने की कोशिश में गाड़ी ट्रक से टकराई, हेड कांस्टेबल की मौत

image

May 27, 2019

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ के पास सोमवार सुबह एसटीएफ की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा गाड़ी के सामने अचानक गाय के आने से हुआ। चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

शहर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी हो चुके हैं..
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ एसटीएफ टीम के इंस्पेक्टर टीम सोमवार की सुबह किसी मिशन पर कानपुर की तरफ जा रहे थे। उनके साथ गाड़ी में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मुख्य आरक्षी रूद्र नारायण उपाध्याय, आरक्षी राजेश सिंह व आलोक पांडेय थे। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह के घटनाक्रम हो चुके है।

केमिकल भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर
इसी के साथ राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार सुबह केमिकल भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इसमें तीन लोग जिंदा जल गए। एक गंभीर घायल बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा खींवसर के नजदीक भाकरोद अहमदपुरा के बीच हाइवे पर हुआ।