Loading...
अभी-अभी:

दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता को उतारा मौत के घाट, 14 महीने बाद कंकाल को निकाला कब्र से

image

Dec 7, 2018

अशोक शर्मा : बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र शिकरापुर चौधरी का है जहां पर 14 महीने पहले दहेज की मांग को लेकर एक नवविवाहिता फरहीन को मौत के घाट उतार दिया गया था और उसे तुरंत ही दफना दिया गया। थाना इज्जत नगर में मृतका का फरहीन के मायके वाले चक्कर काटते रहे मगर दोषियों के खिलाफ कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हो पाई। 

मजबूर होकर फरहीन के मायके वालों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तब जाकर फरहीन के मायके वालों की ओर से फरहीन की दहेज के कारण हत्या की जाने की एफ आई आर दर्ज हो पाई। अदालत के आदेश पर उसकी कब्र को खुदवाकर कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है जिससे कि जांच हो सके कि उसकी मौत किस कारण हुई थी। 

फिलहाल एसपी सिटी का कहना है कि जो भी तथ्य निकलकर पोस्टमार्टम द्वारा आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी फरीन की शादी 2 साल पहले सिकरापुर के रहने वाले आसिफ के साथ हुई थी। फरीन के मायके वालों ने फरीन की हत्या में चार लोगों को आसिफ सहित दोषी बताया है फरीन के मायके वालों का कहना है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। उसके मायके वालों का कहना है कि उसे दस लाख रुपए के लिए मार दिया गया लगातार आसिफ फरीन से दस लाख रुपए की मांग करता था मायके वालों ने जब रुपए देने में मजबूरी जताई तो फरहीन की हत्या कर दी गई।