Loading...
अभी-अभी:

इटावा: बलरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हुआ बड़ा हादसा, 4 यात्रियों की मौत

image

Jun 10, 2019

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बलरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े अवध एक्सप्रेस के 4 यात्रियों की राजधानी एक्‍सप्रेस की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इसके साथ ही हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उन्‍हें उपचार के लिए सैफई और टूंडला के अस्‍पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अवध एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही थी। बलरई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अवध को लूप लाइन पर खड़ा करके, कानपुर की तरफ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था। वहीं, गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई यात्री प्लेटफॉर्म व प्लेटफार्म के उलटी तरफ में खड़े हो गए। तभी तेज रफ्तार से आई राजधानी की चपेट में उलटी तरफ खड़े यात्री आ गए। इससे 4 लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि कई जख्मी हो गए।

गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई मुसाफिर प्लेटफॉर्म के रेलवे लाइन पर उतर आये थे

बताया जा रहा है कि अवध एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल जा रही थी। बलरई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अवध को लूप लाइन पर खड़ा करके कानपुर की तरफ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पासिंग दी जा रही थी। उधर गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई मुसाफिर प्लेटफॉर्म व प्लेटफार्म के उलटी तरफ खड़े हो गए। तभी तेज रफ्तार से आई राजधानी की चपेट में उलटी साइड में खड़े यात्री आ गए। इससे 4 लोगों की वहीं पर मौत हो गई जबकि कई जख्मी हो गए।