Loading...
अभी-अभी:

अमित शाह का एक दिवसीय दौरा, जूना अखाड़े में की 151 फीट लम्बे त्रिशूल की स्थापना

image

Feb 14, 2019

राघवेन्द्र मिश्रा- अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने की जूना अखाड़े में 151 फीट लम्बे त्रिशूल की स्थापना व पूजन। लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह और योगी के काफिले को दिखाया काला झंडा। अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रयागराज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। साथ ही साथ किला घाट स्थित अक्षयवट, सरस्वती कूप व हनुमान जी का दर्शन पूजन किया तथा मेला क्षेत्र में अखाड़ों के साधुसंतो, महामंडलेश्वर से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं मौज गिरी आश्रम में स्थित जूना अखाड़े के आश्रम में 151 फीट लंबे त्रिशूल का पूजन और स्थापना भी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी और मंत्री भी सम्मिलित रहे।

साधु-संतों को साधने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही, सपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह और योगी के काफिले को दिखाया काला झंडा

अमित शाह का प्रयागराज आगमन एक प्रकार से सियासी दांवपेंच की ओर भी संकेत करता है। चुनाव नज़दीक है और सबसे अहम मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर का है। एक तरफ जहां स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर निर्माण को लेकर 21 फरवरी की तिथि नियत की है। वहीं अन्य साधु-संतों को साधने के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में प्रयागराज कुंभ में पधारे अमित शाह ने भी प्रयाग में सभी साधु संतों से व्यक्तिगत मुलाकात कर, उनका आशीर्वाद लिया और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाए जाने की भी अपील की। 12 फरवरी को प्रयागराज में हुए लाठीचार्ज के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह और योगी के काफिले को काला झंडा दिखाने का प्रयास भी किया।

अखिलेश यादव का गर्माया मुद्दा

पूर्व प्रधानमंत्री अखिलेश यादव का इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के वार्षिकोत्सव में शामिल होने से रोके जाने पर लाठीचार्ज से नाराज सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने की कोशिश की। अरैल और बालसन चौराहा के पास कार्यकर्ता फ्लीट तक पहुंचने में भी सफल हो गए थे। सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ही घोषणा कर दी थी कि अमित शाह के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा हालांकि इसे लेकर पुलिस सक्रिय रही। इसके बावजूद देवरख मोड़ पर कार्यकर्ता फ्लीट तक पहुंच गए थे। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने काला झंडा दिखाने वाले सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।