Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू होते ही इस मुद्दे पर हुआ जोरदार हंगामा

image

Feb 11, 2019

आज प्रदेश में विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही हरिद्वार जिले में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर विपक्ष ने हंगामा कर दिया सत्र शुरू होते ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने अभिभाषण पढ़ा लेकिन इस दौरान सदन में विपक्ष ने शराब कांड को लेकर हंगामा कर दिया विपक्ष के विधायकों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां उठाई।

गर्माया जहरीली शराब का मुद्दा

जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल उठाया कि 11 बजे से पहले राज्यपाल का अभिभाषण कैसे शुरू हुआ उन्होंने सदन की परंपरा तोड़ने का आरोप लगाया वहीं जहरीली शराब कांड पर विपक्ष ने आबकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया और कांग्रेसी विधायक धरने पर बैठ गए।

इस दिन पेश होगा बजट

जानकारी के लिए बता दें विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो गया सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य राज्यपाल बनने के बाद पहली बार सदन में अभिभाषण किया सरकार का बजट 15 फरवरी को सदन के पटल पर रखा जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में प्रस्तावित रैली को देखते हुए 14 फरवरी को सदन नहीं चलेगा कार्यमंत्रणा समिति ने रविवार को 11 से 15 फरवरी तक के कार्यक्रमों पर मुहर लगा दी थी।