Loading...
अभी-अभी:

प्रभु श्रीराम से हमें उच्च आदर्शों और मूल्यों की प्रेरणा मिलती है –सीएम योगी

image

Oct 5, 2019

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को सांस्कृतिक एकता और सनातन आस्था का प्रतीक करार देते हुए कहा है कि उनके व्यक्तित्व एवं कार्यों से सभी को प्रेरणा मिलती है। सीएम योगी ने कहा कि आम जनता प्रभु श्रीराम के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती है। श्रीराम के प्रति लोगों की आस्था रामलीला को सतत जीवन्तता प्रदान करती है। प्रभु श्रीराम से हमें उच्च आदर्शों और मूल्यों की प्रेरणा मिलती है। भारत की परम्परा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बगैर अधूरी है। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य, भाई-भाई, माता-पुत्र, पिता-पुत्र और पति-पत्नी सभी रिश्तों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चरित्र प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने रामायण पर शोध किए जाने की जरूरत पर बल दिया।

सीएम योगी ने किया 'रामोत्सव-2019' को सम्बोधित

सीएम योगी शुक्रवार रात यहां रामलीला मैदान, ऐशबाग में आयोजित की गए 'रामोत्सव-2019' को सम्बोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने रामलीला आयोजन समिति को शुभकामनाएं और धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समिति रामलीला के भव्य आयोजन की समृद्ध परम्परा को आगे ले जा रही है। इसके साथ ही, इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए नई योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि रामलीला हमारे अतीत की समृद्ध परम्परा से जुड़ती है। सीएम योगी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसने सदैव मानवता के कल्याण के लिए आदर्श पेश किए।