Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट : प्रतिबंध के बावजूद मंदाकिनी नदी में हुआ देवी विसर्जन

image

Oct 20, 2018

रामनरेश श्रीवास्तव : चित्रकूट के चिल्लघाट में भारी अव्यवस्थाओं के बीच देवी विसर्जन शुरू हो गया हैं लेकिन अभी तक मंदाकिनी के चिल्लाघाट में न तो प्रशासनिक अमला पहुंचा और न ही नगर परिषद द्वारा घाट पर कोई व्यवस्थाएं की गयी जिससे प्रतिबंध के बाद मंदाकिनी नदी में देवी विसर्जित की जा रही हैंं।
 
बता दें कि देवी विसर्जन तो कल शाम से ही शुरू हो गया था जहां चित्रकूट की 2 प्रतिमाओ का विसर्जन कल मंदाकिनी नदी में किया गया तो वहीँ आज भी सुबह रीवा के देव तालाब की 2 मूर्तियाँ मंदाकिनी नदी में विसर्जित कर दी गयीं , इसके साथ ही लगातार दुर्गा प्रतिमाएँ विसर्जन हेतु मंदाकिनी के चिल्लाघट में पहुंच रही हैंं , लेकिन मंदाकिनी नदी में फैल रहे प्रदूषण के प्रति जिस तरह से प्रशासनिक अमला लापरवाह हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट का आदेश भी चित्रकूट में बेअसर हो चुका हैं।