Loading...
अभी-अभी:

फराह फैज ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा दारुल उलूम ने जुबान बंद रखने के लिए दिया करोड़ों का ऑफर

image

Jan 17, 2019

तीन तलाक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में महिलाओं के अधिकार की लड़ाई लड़ रही अधिवक्ता फराह फैज ने अब चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि दारुल उलूम के विरुद्ध जुबान बंद रखने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये की पेशकश की गई है जिसको उन्होंने न केवल ठुकरा दिया बल्कि अधिकारियों को इस बारे में सूचना भी दे दी है।

दारुल उलूम पर कई बार हुए नोटिस जारी

अधिवक्ता फराह फैज ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2016 में गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में सफर करते समय उन पर हमला हुआ था जिसकी शिकायत उन्होंने निजामुद्दीन जीआरपी में दर्ज कराई थी उन्होंने हमलावरों का दारुल उलूम देवबंद से ताल्लुक होने की बात भी कही थी इसी मामले में कई दफा अदालत से दारुल उलूम को नोटिस भी जारी चुके हैं किन्तु बार-बार नोटिस आने के बाद भी दारुल उलूम ने इस मामले में कोई कदम नहीं बढ़ाया।

फराह को दिया करोड़ों का ऑफर

फराह के अनुसार उनके साथी के साथ एक मौलाना आगरा से उनके पास आए, जिन्होंने अपने आप को दारुल उलूम से सम्बंधित बताया फराह ने कहा कि मौलाना ने उनसे कहा कि दारुल उलूम के सम्बन्ध में आपके दिमाग में काफी सारी गलतफहमियां है ये सब दूर होना चाहिए अभी तक आपके बीच संधि करने वाला कोई नहीं था लेकिन अब ये सारी भ्रांतियां समाप्त हो जाएंगी फराह के अनुसार, मौलाना ने कहा कि जो लड़ाई वे लड़ रही हैं उसके लिए कई सारी चीजों की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए करोड़ों रुपये चाहिए होते है मौलाना ने कहा कि अगर सारी गलतफहमियां ख़त्म हो जाएं तो पैसे से सम्बंधित उनकी समस्या ख़त्म हो सकती हैं।