Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, डॉक्टरों ने मोबाईल की रौशनी में ही कर डाली डिलेवरियां

image

Jan 25, 2019

प्रदेश के सरकारी अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। दरसल एक और लापरवाही का मामला मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक़रीबन दस बजे तक का है जब बारिश के दौरान वहां बिजली बंद रही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने मोमबत्ती और मोबाइल की रोशनी में कुल नौ डिलीवरी कराई बताया जा रहा है कि अस्पताल के जनरेटर में तकनीकी खराबी आ गई थी। सभी जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं।

ऐसे चलता रहा जान का खेल

बुधवार रात आठ बजे बिजली जाने के बाद जब अस्पताल में तैनात गार्ड जनरेटर चलाने के लिए गए तो तकनीकी खराबी के कारण जरनेटर नहीं चला गार्ड ने महिला अस्पताल की सीएमएस को इसकी सूचना दी उन्होंने इसकी सूचना दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के एमएस डॉक्टर को दी जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सुपरवाइजर और तकनीशियन इंचार्ज को दी तो उन्होंने बारिश का हवाला देते हुए उसने वहां आने से इंकार कर दिया।

मोमबत्ती की रोशनी में 9 डिलीवरी कराई गई

महिला चिकित्सालय के लेबर रूम में भर्ती महिलाओं को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई बिजली न होने पर लेबर रूम में स्टाफ ने मोबाइल फोन और मोमबत्ती की रोशनी में डिलीवरी कराई कुल 9 डिलीवरी इसी तरह कराई गई जिसके बाद अस्पताल स्टाफ ने इस बात पर राहत महसूस की कि कम रोशनी के बावजूद भी सभी डिलीवरी सफल रहीं।