Loading...
अभी-अभी:

लखनऊ में मुस्लिम महिलाऐं करेंगी भाजपा का चुनाव प्रचार

image

Feb 12, 2019

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुस्लिम वोटरों को आकर्षित करेगी भाजपा विभिन्न योजनाओं में लाभ पाने वाली मुस्लिम महिलाओं को प्रचार का कार्य सौंपेगी इसका पूरा खाका लखनऊ में तैयार हो चुका है हर जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा को इसकी कमान सौंपी जाएगी अलीगढ़ जिले को इसके लिए मुख्य रूप से चुना गया है।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जरिए प्रचार का आगाज़

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पाले में राज्य में 325 सीटें आई थीं उसमें माना जा रहा था कि तीन तलाक का मसला उठाए जाने से भाजपा के पक्ष में मुस्लिम महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में मतदान किया था इसके बाद से ही भाजपा मुस्लिम महिलाओं के मतों के प्रति संजीदा हो चुकी है 15 फरवरी से प्रदेश में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जरिए प्रचार का आगाज़ करेगी मोर्चा के पदाधिकारी लाभार्थी मुस्लिम महिलाओं से संपर्क साधेंगे उन्हें बताने की कोशिश करेंगे कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा मुस्लिम वर्ग को भी मिला है।

अलीगढ़ जिले में सातों विधानसभा क्षेत्र में प्रचार

मुस्लिम महिलान को बताया जाएगा कि इसमें कोई भेदभाव नहीं किया गया है इसलिए वे भाजपा से जुड़ें अलीगढ़ जिले में सातों विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी जागरण डॉट कॉम के मुताबिक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अख्तर पहलवान ने कहा है कि सरकार ने सरकारी योजनाओं में किसी तरह का कोई पक्षपात नहीं किया है मुस्लिमों को भी हर योजना का फायदा मिला है।