Loading...
अभी-अभी:

योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी पर बोला हमला

image

Feb 22, 2020

ओवैसी की पार्टी को प्रतिबंधित करने की मांग

लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग उठी है। इसके साथ ही ओवैसी की पार्टी को भी प्रतिबंधित करने की मांग अब की गई है। योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। रजा ने कहा है कि ओवैसी और उनके प्रवक्ता जिस प्रकार नफरत फैला रहे हैं, जैसे इनके मंच का उपयोग भारत विरोधी नारों और गतिविधियों के लिए हो रहा है, यह साबित हो गया है कि इनका मकसद क्या है।

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

मोहसिन रजा ने कहा कि जिस प्रकार से इनके बुजुर्गों ने पाकिस्तान बनवाया और देश को विभाजित किया और अब देश तोड़ने में लगे हुए हैं। मेरी मांग है कि इन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और इनकी पार्टी पर भी बैन लगाया जाए। आपको बता दें कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों बुरी तरह से विवादों में घिरे हुए हैं। एक ओर जहां ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान के भड़काऊ बयान पर बवाल मचा हुआ है तो वहीं ओवैसी के स्टेज से पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का मामला भी सियासी गलियारों में जमकर उठ रहा है और ओवैसी की काफी आलोचना हो रही है।