Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला, इस विशेष मुहूर्त में हुआ भूमिपूजन

image

Aug 5, 2020

पीएम नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी है। विशेष बात यह है कि भगवान श्रीराम ने अभिजीत मुहूर्त में जन्म लिया था, और उसी विशेष मुहूर्त में आज मंदिर का भूमिपूजन हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की है। जिसके पश्चात रामलला के दर्शन किए। इससे पहले सीएम योगी और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। अयोध्या में चहु ओर उल्लास का माहौल व्याप्त हो गया है। लोग सड़कों पर उपस्थित हो गए हैं। रामभक्त संपूर्ण मार्ग पर कीर्तन और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।

श्रीराम के नारों से गुंजायमान हुई अयोध्या
पीएम नरेंद्र मोदी ने पारिजात के पौधे का रोपण किया है जिसके साथ ही उन्होंने पौधे को पानी भी दिया, और वहां उपस्थित लोगों से चर्चा की है। इस पौधे में कई गुण होते हैं। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाए श्रीराम के नारे। साथ ही, श्रीराम मंदिर शिलान्यास के मौके पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के नारे लगाए और हर्ष और उल्लास से अपनी भावनाएं व्यक्त की है।

हनुमानगढ़ी में पीएम मोदी को पहनाया साफा
विदित हो कि हनुमानगढ़ी में पीएम नरेंद्र मोदी का एक साफा पहनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी भी हैं। साथ ही, अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि स्थल पर जाने से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। उनके साथ उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।