Loading...
अभी-अभी:

मासूम बच्चों को अपराधियों से बचाने में पुलिस हुई नाकाम –शिवराज सिंह

image

Feb 25, 2019

राम नरेश श्रीवास्तव- धर्म नगरी चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल की बस से 12 फरवरी को दो मासूम जुड़वा भाइयों के अपहरण और फिरौती लेने के बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना से चित्रकूट ही नहीं पूरा प्रदेश शोक में डूबा हुआ है।   घटना को लेकर जगह जगह धरना प्रदर्शन, कैंडल मार्च और मौन जुलूस निकाले जा रहे हैं, तो वहीं सर्वप्रथम प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवार से मिलने ब्रजेश रावत के घर पहुंचे और पीड़ित पिता से घटना के संबंध में जानकारी ली।

सरकार से अपराधियों को फांसी दिलाने के लिए मुद्दा उठाने की बात कही

शिवराज सिंह ने कहा कि एक पिता की पुकार समय रहते नहीँ सुनी गयी और मासूम बच्चों को अपराधियों से बचाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। फिरौती लेने के बाद भी उनकी हत्या कर दी गई। 12 दिनों तक पुलिस अपराधियों को नहीं ढूंढ पाई और न ही अपहृत बच्चों को जीवित बचा सकी। शिवराज का कहना था कि अपराधियों को फांसी के फंदे पर झूलना चाहिए। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, पर कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही से घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और मैं सरकार से अपराधियों को फांसी दिलाने के लिए मुद्दा उठाऊंगा। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे, जहां वे सतना में आयोजित मौन जुलूस में शामिल हुए और मीडिया को संबोधित किया।  बता दें कि आज चित्रकूट के मार्केट में बंद जैसा नजारा है। वहीं आज सतना बंद है। उधर यूपी के चित्रकूट जिला मुख्यालय में भी मौन जुलूस निकाला जा रहा है और व्यापारी वर्ग काफी आक्रोशित है।