Loading...
अभी-अभी:

गिरफ्तार फौजी की पत्नी प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी, पति के समर्थन में दिया यह बयान

image

Dec 9, 2018

बुलंदशहर में कथित रूप से गोमांस मिलने के बाद हिंसा भड़की थी, स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच इस हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान जितेंद्र को गिरफ्तार किया है वहीं सेना के जवान जितेंद्र की पत्नी प्रियंका का कहना है कि 'जब मेरे पति घटना के दौरान मौजूद ही नहीं थे तो वो इंस्पेक्टर को गोली कैसे मारेंगे उन्होंने कहा है कि गोकशी को लेकर हुए बवाल के दौरान वो मेरे साथ बाजार में थे।

प्रियंका ने दिया यह बयान

प्रियंका ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी वजह के मेरे पति को फंसाया जा रहा है इस पूरे घटना के बाद पुलिस ने हमारे घर पर बवाल मचा दिया है उन्होंने हमारे साथ मारपीट भी की, पुलिस हमारे गहने भी ले गई है प्रियंका कहती हैं कि तीन दिसंबर को उनकी छुट्टी खत्म हो रही थी बकौल प्रियंका जब ये पूरी घटना हुई उस दौरान वो मेरे साथ बाजार में थे, ऐसे में गोली मारने का वीडियो कहां से आ गया।

SSP अभिषेक सिंह का बयान

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फौजी जितेंद्र की मां कह चुकी हैं कि अगर मेरा बेटा दोषी पाया गया तो मैं खुद उसे गोली मार दूंगी वहीं इस पूरे मामले पर STF के SSP अभिषेक सिंह का कहना है कि हमने आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया है उसे सेना द्वारा हमें सौंपा गया है, शुरुआती जांच की जा चुकी है, अब उसे बुलंदशहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा।