Loading...
अभी-अभी:

लखनऊ: उप्र के सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने देशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

image

Jan 26, 2020

भारत आज अपना 71वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। साल 1950 में, 26 जनवरी के दिन ही भारत ने अपने मौजूदा संविधान को अपनाया था। उसके बाद से ही प्रति वर्ष  26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भारत के सभी प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य तथा देश की आवाम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आप सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराने के साथ ही संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत भी करता है।' सीएम योगी ने आगे लिखा कि 'यह राष्ट्रीय पर्व आत्मचिंतन करने व महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।' वहीं उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, 'आप सभी को 71 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।'